पाकुड़, मई 14 -- हिरणपुर। एसं थाना क्षेत्र के दो स्थानों से पुलिस ने कोयला लदे सात बाइक को जब्त किया है। ये कार्रवाई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि महारो व उपरबंधा गांव के रास्ते कोयले की तस्करी की जा रही है। इसी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर महारो से तीन व उपरबन्धा से चार कोयला लदे बाइक को जब्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान चालक मौके से फरार हो गए। सात बाइक में दर्जनों क्विंटल कोयला लदा हुआ था। मालूम हो कि कोयला तस्कर तोड़ाई देवपुर-मुर्गाडांगा, शिउलीडांगा, महारो, हाथिगढ़ के रास्ते का प्रयोग कर आसानी से तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी पुलिस ने कई बार दर्जनों कोयला लदे बाइक को जब्त किया है। बावजूद तस्करी पर पूर्णतः विराम नहीं लग रहा है। बहरहाल पुलिस की इस कार्रवाई से को...