गोरखपुर, मई 6 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थाना क्षेत्र अवधपुर निवासी गीता देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक माह पूर्व अपने दरवाजे के सामने झाड़ू लग रही थी। उसी समय उनकी जेठानी मीना, रामजीवन, मनीष, अनीता, रेखा, सीमा, अर्चना अचानक भद्दी-भद्दी गाली देते हुए मारने पीटने लगे। मारपीट के दौरान उनका मोबाइल गिर गया। रेखा उठाकर लेकर चली गई। उसे बचाने के लिए पति राम सागर आए तो वे लोग उनको भी मारपीट दिए। पुलिस ने सभी के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...