अयोध्या, दिसम्बर 12 -- अयोध्या। रामजन्मभूमि थाना पुलिस ने हनुनानगढी के गोविंदगढ़ निवासी महेश दास चेला स्व.संतोष दास की शिकायत पर सात के खिलाफ बलवा व आगजनी की रिपोर्ट दर्ज की है। प्रकरण में महेश दास ने आरोप लगाया था कि चार दिसंबर को मध्य रात्रि बाद ढाई बजे उनके आवास के बाथरूम की जाली काटकर कमरे मने आग लगा जान लेने की कोशिश की गई। यह वारदात मन्नूदास,मनीरामदास,रमाशंकर उर्फ लड्डू दास,ममता देवी, खुश्बू व शिवानी ने अंजाम दी। -------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...