देवरिया, जुलाई 5 -- रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के मांगा कोड़र गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर दूसरे पक्ष की तीन महिलाओं सहित सात लोगों के खिलाफ बलबा का मुकदमा दर्ज की है। मांगा कोड़र गांव के रहने वाले मुक्तिनाथ साहनी पुत्र वृजभान साहनी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि 12 जून को दोपहर में भूमि विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के लोग गाली गलौज के साथ लाठी डण्डा व लात मुक्का मारपीट करने लगे। जिसमें उनके चाचा रमाशंकर के दाहिने हाथ की अंगूली टूट गई। मामले में पुलिस ने मांगा कोड़र गांव के रहने वाले अनिल राजभर, झिनकान राजभर, कमलावती, परशुराम, धर्मावती, संजय व मनीता के खिलाफ मारपीट और बलबा का मुकदमा दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...