देवरिया, मार्च 19 -- रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के सरहसबह गांव के नौका टोला में भूमि विवाद और बोरिंग के मुआवजा को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। मामले में पुलिस ने एक पक्ष की चार महिलाओं सहित सात नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ बलबा का मुकदमा दर्ज की है। सरहसबह गांव के नौका टोला के रहने वाले नकुल निषाद पुत्र रामप्रकाश निषाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उनके पट्टीदारों से भूमि विवाद चल रहा है। उसी विवाद एवं बोरिंग के मुआवजे की बात को लेकर चार मार्च को दूसरे पक्ष के लोग एक राय होकर गाली गलौज करने लगे। मना करने पर ईंट पत्थर से हमला बोल दिए। बीच बचाव करने आए भीम, संगीता देवी व राजकपूर को भी मारपीट कर घायल कर दिए। मामले में पुलिस ने अमरेन्द्र निषाद, रंजीत निषाद, पानमती, इन्द्रावती, वन्दना, संगीता व एक...