देवरिया, जून 4 -- लार, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मारपीट व बलबा का मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के घारी वार्ड निवासी मीना देवी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मंगलवार की देर शाम गांव के कुछ दबंग किस्म के लोग मेरे लड़के को घर में घुस कर भद्दी भद्दी गाली गुप्ता देते हुए बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिए। जिसमे मेरे लड़के का दोनों हाथ और पैर फैक्चर हो गया है। पुलिस ने इस मामले में अंशु सिंह,राकेश सिंह, विनय सिंह, गौतम सिंह, गोलू सिंह, वीरेंद्र गौड़ व प्रिंस सिंह के विरुद्ध बीएनएस की धारा 147, 323, 504, 506 व 452 के तहत घर में घुसकर मारपीट व बलबा का केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...