अयोध्या, अगस्त 2 -- अयोध्या, संवाददाता। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में मुख्यमन्त्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत प्राप्त दावों पर विचार करने के लिए जिलास्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिसमें 64 दावों पर विचार किया गया। 34 दावे पात्रता की स्थिति में स्वीकार किये गये तथा 23 दावे विभिन्न कारणों से निरस्त किये गये। सात दावों में जांच आख्या सन्तोषजनक न पाये जाने के कारण पुनः जांच के लिए तहसीलों को वापस किये गये। मुख्यमन्त्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के तीन प्रकरणों पर भी विचार किया गया, जिसमें एक दावा स्वीकार योग्य पाया गया तथा दो दावे निरस्त किये गये। बैठक में में विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...