मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाने की पुलिस ने रविवार अहले सुबह भगवानपुर हाई स्कूल के पास छापेमारी कर सात कार्टन विदेशी शराब जब्त की। इस दौरान पुलिस ने एक धंधेबाज को भी दबोचा। फिलहाल, उसे थाने पर रखकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में उसने शराब खरीद बिक्री की बात स्वीकार की है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त धंधेबाज लंबे समय से शराब का धंधा कर रहा है। इसके बाद सदर थाने की पुलिस ने इसकी सत्यापन करते हुए कार्रवाई की है। थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज से पूछताछ कर एफआईआर दर्ज करने की कवायद की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...