सहारनपुर, अक्टूबर 23 -- एक फर्म संचालक पर सात करोड़ 39 लाख रुपये से अधिक की जीएसटी चोरी करने के आरोप में थाना कुतुबशेर में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी ने अपनी बोगस फर्मों से खरीद दिखाकर करोड़ों रुपये का टैक्स चोरी की है। वहीं, कोतवाली सदर बाजार में भी लाखों की हेराफेरी करने के आरोप में भी दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। राज्य कर के उपकर निर्धारण अधिकारी आशीष कुमार ने थाना कुतुबशेर में रुखसार ट्रेडर्स के संचालक मोहम्मद जावेद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि मोहम्मद जावेद ने अपनी फर्म का नाम 30 सितंबर 2020 को पंजीकरण कराया था और फर्म का पता चिलकाना रोड पर इनामनगर में दिखाया था। फिर 2022-23 में आरोपी ने बोगस फार्मो से खरीद दर्शाकर फर्जी आईटीसी पासऑन किया। इससे सरकार को भारी राजस्व की हानि हुई और फर्जीवाड़ा सामने आने...