बुलंदशहर, जनवरी 1 -- समाज में भय दिखाकर आर्थिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देने के सात आरोपियों को गैंगस्टर में निरुद्ध किया गया। गुरुवार को कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि प्रमोद कुमार पुत्र इंद्रपाल, मीना पत्नी प्रमोद कुमार निवासी गांव नरौना अतरौली जिला अलीगढ़ तथा मुनेश पुत्र प्रेमपाल, प्रेमपाल पुत्र हुकुम सिंह, अंजलि पत्नी मुनेश निवासीगण गांव भोपतपुर नंगला अनूपशहर द्वारा गिरोह बनाकर समाज में भय व आतंक फैलाकर लोगों से आर्थिक लाभ लेने जैसे कार्य किये जा रहे थे। 11 अक्टूबर 2025 को उपरोक्त लोगों ने गांव भोपतपुर नंगला में डेविड नामक युवक को महिला का लालच देकर अपने घर बुलाया और उसकी हत्या कर शव खेत में फेंक दिया। इस संदर्भ में ओमप्रकाश पुत्र मंगल सिंह द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। दूसरे मामल...