फरीदाबाद, नवम्बर 11 -- नूंह। ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत पुलिस ने सात गंभीर मामलों में कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई 20 नवंबर तक लगातार जारी रहेगी, जिसकी पूरी रूपरेखा जिला नूंह पुलिस ने तैयार कर ली है ।जिला पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में टॉप 10 मोस्टवांटेड लिस्ट के नाम भी शामिल हैं। शोयब पुत्र उसमान निवासी पचगांव थाना सदर तावडू को थाना सदर तावडू में गौकशी एवं पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने के तहत दर्ज केस में तावडू सीआईए ने गिरफ्तार किया है। इसके अतिरिक्त हैप्पी पुत्र कमरु निवासी फिरोजपुर झिरका को थाना सदर फिरोजपुर झिरका की मादक पदार्थ तस्करी की धाराओं में थाना सदर फिरोजपुर झिरका में दर्ज केस में सीएस स्टाफ फिरोजपुर झिरका द्वारा गिरफ्तारी की गई है, जबकि निजाम पुत्र सौकत निवासी बिछौर को अवैध हथि...