हापुड़, नवम्बर 29 -- कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम को सड़क पर हंगामा करने के आरोप में अलग-अलग स्थानों से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस की इस कार्रवाई से सड़क पर हड़कंप मच गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह ने बताया कि नफीस, करवा, अमन, शिवम, समीर, करन और विवेक अलग-अलग स्थानों पर हंगामा कर रहे थे। किसी राहगीर ने डायल 112 को सूचना देकर मामले की जानकारी दी। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि झगड़े की स्थिति में क्षेत्र में तनाव का माहौल बनने लगा था। जिनका शांति भंग की धारा में चालान किया गया। भीड़ वाले इलाकों में गश्त और सख्ती बढ़ा दी गई है। जिससे किसी भी तरह की अव्यवस्था दोबारा न होने पाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...