देहरादून, नवम्बर 13 -- देहरादून। आढ़त बाजार में सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे आढ़तियों को मुआवजा वितरण जारी है। गुरुवार को सात आढ़तियों को मुआवजा के चेक दिए गए। उनकी जमीन की रजिस्ट्री पीडब्ल्यूडी के नाम की गई। आढ़त बाजार क्षेत्र में गांधी रोड का चौड़ीकरण किया जाना है। इसके लिए भवनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि मुआवजा का काम जल्द पूरा हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...