हमीरपुर, नवम्बर 7 -- हमीरपुर। न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट द्वारा थाना मौदहा, राठ,मुस्करा व जरिया से संबंधित गुंडा अपराधी को जनपद की सीमा से छह माह के लिए जिलाबदर किया गया है। इनमें अभियुक्त वीरू उर्फ बृजेंद्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम पिपरौंदा थाना मौदहा, इसी गांव का अभय शुक्ला, शशिकांत राजपूत निवासी ग्राम ससरई थाना राठ, लालू उर्फ संदीप कुमार राजपूत निवासी ग्राम पथनौड़ी थाना राठ, निखिल राजपूत निवासी ग्राम चिल्ली, सौरभ निवासी श्रीरामपुर का डेरा ग्राम उपरहंका थाना मुस्करा और संजय उर्फ संजू निवासी ग्राम इटैलिया बाजा थाना जरिया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...