अमरोहा, जुलाई 6 -- डीएम निधि गुप्ता ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस से नदारद रहे सात अफसरों का जुलाई माह का वेतन रोक दिया। इसके साथ ही संबंधित अफसरों का स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है। ब्लाक सभागार में आयोजित दिवस की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का तत्परता से गुणवत्तापरक निस्तारण करना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि जनशिकायतों व समस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। दिवस में राजस्व विभाग की 12, पूर्ति विभाग 01, पुलिस विभाग की 15, विकास विभाग की पांच, विद्युत विभाग की चार एवं अन्य विभागों की पांच समेत कुल 42 शिकायतें प्राप्त हुईं। तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। डीएम ने बताया कि दिवस से गैर हाजिर पीडी डीआरडीए, जिला गन्ना अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज ...