मधुबनी, मार्च 17 -- बेनीपट्टी। विद्यापति यज्ञोपवित संस्कार समिति के तत्वावधान में समिति के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त सहायक प्रबंधक जीवानन्द झा की अध्यक्षता में तैयारी समिति की एक बैठक सोमवार को बाबा विश्वम्भरनाथ महादेव मंदिर के परिसर में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पिछलेबार की तरह इस बार भी सामूहिक सहयोग से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में रहे बरूआ का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कराया जाएगा। इसके लिए सात अप्रैल का तिथि निर्धारित है। इस कार्य को संपन्न कराने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम व्यक्तियों से सहयोग लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...