रुद्रपुर, अगस्त 3 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिले में सक्रिय सात आदतन अपराधियों पर पुलिस ने गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है। अपराधियों को ढोल-नगाड़ों के साथ जिले की सीमा से बाहर रामपुर बॉर्डर तक भेजा गया और हिदायत दी गई कि छह माह तक जिले की सीमा में दिखाई दिए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला बदर किए गए अपराधियों में दूधियानगर रुद्रपुर निवासी गुरचरण सिंह उर्फ चन्नी, काशीपुर के फिरोजपुर निवासी अमरजीत सिंह, कुंडा के सरवरखेड़ा निवासी संदीप सिंह और गुरप्रीत सिंह, जबकि आइटीआई थाना क्षेत्र के तीन अपराधी किशन सिंह (छोटी बरखेड़ी), सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा (मंगल बाजार) और बंटी सिंह (खड़कपुर देवीपुरा) शामिल हैं। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया छह माह के लिए जिला बदर के आदेश जारी किए।

हिंदी हिन्दुस्तान क...