गाजीपुर, सितम्बर 7 -- गाजीपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ लोक भवन ऑडिटोरियम में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नव चयनित अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर के सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल की मौजूदगी में देखा और सुना गया। इसके बाद सात अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से हर नियुक्ति को पारदर्शी तरीके से करायी जा रही है। उन्होने नव नियुक्त अनुदेशकों को शुभकमानाएं देते हुए बधाई दिया। नियुक्ति पत्र मिलने नव नियुक्त अनुदेशक उत्साहित दिखे। नोडल प्रधानाच...