दरभंगा, जून 17 -- बेनीपुर। प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र के सात पैक्स के अध्यक्षों पर विभागीय कार्रवाई की तलवार लटक रही है। बिहार राज्य खाद्य निगम दरभंगा को पैक्स के माध्यम से चावल उपलब्ध नहीं कराने तथा समय सीमा खत्म होने पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया में विभाग जुट गई है।विभागीय सूत्रों के मुताबिक खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान अधिप्राप्ति के बाद समानुपाति सीएमआर एसएफसी को आपूर्ति करने की तिथि 15 जून 2025 विभाग द्वारा निर्धारित थी । फिलहाल बेनीपुर प्रखंड में 34 लॉट चावल बचा है। सर्वाधिक 22 लॉट जरिसो पैक्स, 7 लॉट उफरदाहा-तरौनी एवं मकरमपुर,पोहद्दी , हावीभौआड़ पैक्स तथा नप के बेनीपुर,मझौड़ा पैक्स में एक-एक लॉट चावल सीएमआर बचा है। जिससे विभाग के करोड़ों की राशि फंसी हुई है। अगर सीएमआर आपूर्ति की तिथि बढ़ाया नहीं गया तो राशि की वसूली के साथ वैधा...