औरैया, अगस्त 5 -- औरैया, संवाददाता। शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ की ओर से सात अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ककोर पर प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए महासंघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिले के कई कॉलेजों का दौरा किया और कर्मचारियों से संपर्क कर प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की। इस दौरान पदाधिकारियों ने आदर्श इंटर कॉलेज अछल्दा, श्याम लाल विद्या मंदिर रुरुखुर्द, जिला पंचायत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरैन, राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज कुदरकोट, गांधी इंटर कॉलेज एरवाकटरा, किसान इंटर कॉलेज भाग्यनगर, राधारमण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फफूंद, गांधी इंटर कॉलेज बिधूना, नारायण इंटर कॉलेज असजना, भगवान दास इंटर कॉलेज हरचंदपुर और देहाती इंटर कॉलेज नेविलगंज का भ्रमण किया। धरने की तैयारियों में जुटे शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के वरिष...