बक्सर, अक्टूबर 4 -- बक्सर, हिप्र। जिले में बदलते मौसम के रूख को लेकर शनिवार को जिला आपदा प्रबंधन शाखा ने आगामी 07 अक्टूबर तक के लिए लोगों को सचेत किया है। मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग और पटना स्थित बिहार मौसम सेवा केन्द्र की ओर से जिला अंतर्गत बीते शनिवार से 07 अक्टूबर तक भारी बारिश, वज्रपात यानी बिजली गिरना और 30-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा के चलने का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में गंगा नदी और अलग-अलग जलक्षेत्र में जलस्तर वृद्धि, जलजमाव, फ्लैश फ्लड जैसी स्थिति उत्पन्न होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में जिला प्रशासन ने लोगों को अनावश्यक घर से बाहर न निकलें, छोटे बच्चे को तालाब, पोखर, पईन, नहर में जल-क्रीड़ा व स्नान करने से रोकने, किसी पेड़, बिजली के खंभे या कमजोर आधारभूत स...