धनबाद, जून 11 -- धनबाद सिटी सेंटर स्थित सात्विक आईवीएफ ने मंगलवार को अपना 10वां स्थापना दिवस मनाया। डॉ विश्वनाथ चौधरी, विजय कुमार झा, डॉ शिवानी झा आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विजय कुमार झा ने कहा कि सेंटर की स्थापना का उद्देश्य समाज में मां न बन पाने वाली महिलाओं के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करना था। एक माता-पिता ने भावुक होते हुए बताया कि शादी के 21 साल बाद उन्होंने बच्चे का सपना छोड़ दिया था। डॉ नेहा प्रियदर्शिनी की बदौलत उन्हें संतान सुख मिला। दर्जनों जोड़ों ने इसी प्रकार अपनी भावनाएं साझा कीं। कार्यक्रम में प्रतिभाशाली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। डॉ नेहा ने सभी को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...