शामली, अप्रैल 9 -- भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में 8 से 22 अप्रैल तक आयोजित होने वाले सातवें पोषण पखवाड़े का राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वेबकास्ट के माध्यम से किया गया। जिसका लाईव प्रसारण कलक्ट्रेट परिसर में कराते हुए एक जागरूकता रैली निकाली गई। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार शामली में अधिकारियों एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकत्रियों द्वारा उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा और सुना गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी यामिनी रंजन द्वारा कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया गया कि इस बार 7 वां पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी मुख्य थीम जीवन के प्रथम 1000 दिवस गर्भावस्था से लेकर शिशु के जन्म के प्रथम 2 वर्ष में विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाना, लाभार्थी मॉडयूल का लोकप्र...