बिजनौर, सितम्बर 17 -- भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही के नेतृत्व में डीएफओ कार्यालय पर किसानों का सातवें दिन भी धरना जारी रहा। किसान धरने पर दिन रात डटे हैं और धरने पर ही खाना बनाकर खा रहे हैं। जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने कहा कि 25 सितम्बर को महापंचायत की तैयारी शुरू कर दी गई है। मंगलवार को डीएफओ कार्यालय पर सातवें दिन भी भाकियू अराजनैतिक का धरना जारी रहा। जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने कहा कि वन विभाग के पास पर्याप्त संसाधन होने चाहिए, जिले में दो डीएफओ होने चाहिए, जिले में अधिक से अधिक गुलदार पकडे़ जाए, गुलदार मुक्त बिजनौर आदि मांगों को लेकर डीएफओ कार्यालय में सातवें दिन भी धरना जारी है। 25 सितम्बर को महापंचायत होगी। महांपचायत की तैयारी शुरू हो गई है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि दोनों कार्यालयों में धरना चल रहा है। डीएफओ कार्यालय पर च...