गौरीगंज, जुलाई 3 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता क्षेत्र के भनौली गांव में मोहर्रम की सातवीं तारीख को कर्बला के 13 वर्षीय शहीद हज़रत क़ासिम की याद में अंजुमन सिपाहे हुसैनी के युवाओं ने सबील लगाकर सेवा और इंसानियत की मिसाल पेश की। इसौली रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास लगे सबील पर राहगीरों को ठंडा पानी, शर्बत, कोल्ड ड्रिंक, बिस्कुट व नमकीन वितरित किए गए। आयोजकों ने बताया कि यह सबील शहादत की याद और इंसानियत की सेवा को समर्पित है। इस मौके पर मुदस्सिर अब्बास, राशिद हुसैन, फ़राज़ हसन, सज्जाद हुसैन सहित कई युवा सक्रिय रहे। सुन्नी सम्प्रदाय द्वारा निकाला गया जुलूस सातवीं मोहर्रम पर सुन्नी सम्प्रदाय द्वारा अलम के साथ एक जुलूस निकाला गया। विधायक गली के पास से निकला सातवीं मोहर्रम का जुलूस परंपरागत मार्ग से होते हुए भनौली के इमामबाड़े में जाकर समाप्त हुआ। इस दौ...