संतकबीरनगर, जुलाई 4 -- मगहर, संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर व आसपास क्षेत्रो में हजरत इमाम हुसेन व दीगर शहीदों की याद में गुरुवार को सातवीं मोहर्रम के अलम का जुलूस जिले के विभिन्न नगरों व ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे अकीदत के साथ निकाला गया। जिसमें विभिन्न कमेटियों के लोगों ने शामिल होकर जुलुस को भव्यता प्रदान की। या हुसैन और मर्सिया की सदाओं के बीच निकले इस अलम जुलुस के कारण नगर का माहौल गमगीन हो गया। कस्बा मगहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सातवीं मोहर्रम के अलम का जुलूस शाम को निकाला गया। इस जुलूस में बच्चे, बुजुर्ग अलम को लेकर के धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे। तो दूसरी तरफ नौजवान ढोल ताशे बजाने में मशगूल रहे। इसके अलावा विभिन्न कमेटियों के नौजवान जगह जगह लाठी चलाने की कला, गतका खेलने व तलवारबाजी की कला का हैरतअंगेज करतब दिखाकर अपनी कल...