बेगुसराय, मई 20 -- बीहट। परिजनों तथा ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहादत देने वाले शहीद राजेश को उनकी सातवीं पुण्यतिथि के मौके पर स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया। बीहट में नेशनल हाईवे किनारे स्थित शहीद राजेश द्वार को फूल माला से सजाकर द्वार के समीप शहीद राजेश का तैलचित्र रखकर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। शहीद राजेश के पिता नवल किशोर सिंह, पत्नी स्वीटी कुमारी, पुत्र 13 वर्षीय ऋषभ, 12 वर्षीय ऋषिराज तथा पुत्री 11 वर्षीय परी समेत अन्य लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार ने शहीद राजेश स्मृति द्वार का निर्माण कार्य कराया है और उसके बाद शहीद राजेश के शहादत दिवस पर प्रतिवर्ष परिजन एवं ग्रामीण श्रद्धासुमन अर्पित करते आ रहे हैं। शहीद राजेश के पिता नवल किशोर सिंह ने स्वयं के खर्च से स्मृति द्...