अलीगढ़, जुलाई 21 -- अलीगढ़। प्रख्यात महाकवि व गीतकार पद्मभूषण स्व. डॉ. गोपालदास नीरज की सातवीं पुण्यतिथि पर गीतों भरी शाम- नीरज जी के नाम कार्यक्रम का आयोजन महाराणा प्रताप पार्क, सुरेंद्र नगर में हुआ। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. सीके आंधीवाल ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. आंधीवाल ने नीरज जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए की। इस अवसर पर हरीश वर्मा, संजय भारद्वाज, धीरेंद्र सिंघल, संजय कुलश्रेष्ठ, आलोक, मुकेश कुमार, जितिन भारद्वाज, अनिल वर्मा ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। संगीतमय आरंभ गायक अनिल वर्मा ने भजन काल का पहिया घूमे रे भैया से किया। इसके बाद आदमी हूँ, आदमी से प्यार करता हूँ, डॉ. सीके आंधीवाल ने प्रेम के पुजारी हम हैं, रस के भिखारी हम हैं, संजय भारद्वाज ने ए भाई ज़रा देख के चलो, धर्मेंद्र कुलश्रेष्ठ ने लिखे जो खत...