हल्द्वानी, अप्रैल 18 -- हल्द्वानी। भोटियापड़ाव क्षेत्र में पीलीभीत से अपने साढू भाई के घर आए 41 वर्षीय भगवान दास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार भगवान दास पुत्र डाल चंद्र, पीलीभीत के वीसलपुर निवासी थे और पेशे से चालक थे। वह दिहाड़ी पर रोडवेज की बसें चलाते थे। कुछ दिन पहले वह अपने साढू भाई के घर भोटियापड़ाव आए थे। गुरुवार देर शाम भगवान दास ने घर के एक कमरे में फांसी लगा ली। रिश्तेदारों ने उन्हें फंदे से उतारा और तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...