सिमडेगा, अक्टूबर 14 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। ओडिसा से साढ़े 62 किलो गांजा लेकर बिहार चुनाव में खपाने की तैयारी में जा रहे तस्कर को पुलिस ने दबोचा लिया। एसपी एम अर्शी ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि ओडिसा से एक कार में सिमडेगा के रास्ते गांजा की एक बड़ी खेप बिहार जा रही है। सूचना के आलोक में एसपी एम अर्शी के निर्देश पर एसडीओ प्रकाश रंजन ज्ञानि के साथ में सदर थाना प्रभारी रोहित कुमार रजक दल बल के साथ भेजा। हलवाई पुल के पास देर रात वाहन जांच अभियान चलाते हुए ओडिसा की तरफ से आती हुई बंगाल नंबर की एक कार को रोका। पुलिस को देख कार का चालक सिवान निवासी विशाल पटेल पुलिस को देख सकते में आ गया। पुलिस ने जब कार की तलाशी लेनी शुरू की तो कार से 50 पैकेट गांजा बरामद किया। गांजा का जब वजन किया गया तो कुल 62 किलो 624 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने क...