गुड़गांव, नवम्बर 9 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने सेक्टर-44-45 की मुख्य सड़क पर जांच के दौरान एक ऑटो से करीब साढ़े 20 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जोकि उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। अपराध शाखा, फर्रुखनगर को सूचना मिली थी भारी मात्रा में गांजा एक ऑटो से लाया जा रहा है। पुलिस ने सेक्टर-44-45 की मुख्य सड़क से निकल रहे ऑटो को रूकवाकर जांच करना शुरू कर दिया। पुलिस की जांच को देखकर एक ऑटो थोड़ी पीछे रूक गया। पुलिस जब इस ऑटो की तरफ बड़ी तो आरोपी ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। इसकी पहचान उत्तर प्रदेश के गांव औरेया के गांव तराराई निवासी 44 वर्षीय विमल कुमार के रूप में हुई है। शनिवार को इस आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने अदालत में पेश करके तीन दिन के रिमांड पर लिया। आरोपी ने प...