मोतिहारी, जून 3 -- जिला के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने साढ़े सात सौ एएनएम की नियुक्ति की है। जिसका योगदान शुरू हो गया है। सोमवार को करीब डेढ़ सौ एएनएम ने सीएस कार्यालय में योगदान दिया है। सीएस डॉक्टर रवि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि सभी की पोस्टिंग भी राज्य स्वास्थ्य समिति से ग्रामीण इलाके के लिए की गई है। योगदान के बाद सभी अपने अपने प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र पर कार्य करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...