बांदा, नवम्बर 28 -- बांदा। संवाददाता बाराबंकी के आढ़ती ने किसानों को झांसा देकर दो वर्ष उनका गल्ला खरीदा और भुगतान की बारी आई तो फरार हो गए। अपनी मेहनत की कमाई के करीब साढ़े सात लाख रुपये पाने के लिए हथौड़ा के दोनों किसान चक्कर लगा रहे हैं। आढ़तियों का कहीं पता नहीं चल रहा। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने आढ़ती सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। देहात कोतवाली के हथौड़ा गांव निवासी किसान जागेश्वर ने बताया कि गल्ला आढ़ती बाराबंकी जिले के तिकैतगंज (कुर्सी) निवासी शकील अहमद व विपिन सोनी, इसी जिले के खरियानी गांव निवासी रमेश यादव गल्ला की खरीद करते थे। गांव के अमीरुद्दीन के कहने पर अपने खेतों की उपज इन्हीं के हाथों बेचते थे। दो-तीन साल तो आढ़तियों ने गल्ला खरीदने के बाद भुगतान किया और रसीद दिया। जागेश्वर ने 15 अप्रैल 2022 को करीब 40,222 रुपये...