लखनऊ, नवम्बर 9 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। घंटों की देरी से चल रही ट्रेनों कारण किसी की परीक्षा छूटी तो किसी को फ्लाइट छूटने का डर सताता रहा। एक्स पर पोस्ट कर यात्री रेल मंत्रालय से ट्रेनों को सही समय से चलाने का अनुरोध कर रहे हैं। बावजूद इसके ट्रेनों की लेट-लतीफी जारी है। बिहार एसटीईटी की परीक्षा देने पटना रवाना हुए परीक्षार्थियों को शनिवार की 03224 हरिद्वार-राजगीर स्पेशल से आरक्षण कराना महंगा पड़ गया। लखनऊ से इस ट्रेन को शनिवार शाम 4:20 बजे रवाना होकर पटना सुबह 4:15 बजे पहुंचना था। रविवार को परीक्षा में समय से पहुंचने की उम्मीद से इस ट्रेन में आरक्षण कराया। यह ट्रेन शनिवार की शाम 4:20 बजे की जगह लखनऊ रात 11:27 बजे पहुंची। ट्रेन की लेट लतीफी देखते हुए परीक्षार्थी अनन्या मिश्रा ने रेल मंत्रालय सहित रेल मंत्री के एक्स पर पोस्ट कर ट्रेन को स...