प्रयागराज, दिसम्बर 28 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्तियों के लिए पांच महीने में सात लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने एकल अवसरीय पंजीकरण (ओटीआर) कराया है। अब तक 3302663 अभ्यर्थियों ने ओटीआर के लिए पंजीकरण कराया है जिनमें से 3302663 की सूचनाएं सत्यापित हो चुकी हैं और 3302278 को ओटीआर नंबर जारी हो चुका है। 14 जुलाई तक 21.75 लाख अभ्यर्थी ओटीआर के माध्यम से आयोग से जुड़े थे। चार अगस्त तक ओटीआर की संख्या बढ़कर 25,80,953 हो गई थी। यूपीपीएससी की ओर से राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड, प्रवक्ता और राजकीय डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती जारी होने के कारण ओटीआर की संख्या में वृद्धि हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...