हरदोई, नवम्बर 9 -- बेहटा गोकुल। शनिवार को ग्राम सकाहा में पराली जलाने से लगी आग ने दो किसानों की गन्ने की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। एक किसान द्वारा खेत में पराली जलाई जा रही थी। अचानक आग फैलकर किसान छुन्ने व दयाराम के खेतों तक पहुंच गई। इससे दोनों के खेतों में खड़ी करीब साढ़े तीन बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, तब तक आग काफी नुकसान पहुंचा चुकी थी। घटना की पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...