गाज़ियाबाद, अक्टूबर 16 -- गाजियाबाद, संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग ने बुधवार देर रात साढ़े छह कुंतल मिलावटी पनीर नष्ट कराया। विभाग की अन्य टीम ने भोजपुर में एक डेयरी पर छापेमारी कर पनीर के दो नमूने लिए। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और साफ-सफाई में कमी के चलते प्रतिष्ठान का पंजीकरण निरस्त कर दिया। जिला अभिहित अधिकारी अरविंद कुमार यादव ने बताया कि बुधवार देर रात खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम जनपद की सभी सीमाओं पर तैनात थी। देर रात साहिबाबाद सब्जी मंडी में एक माल वाहक वाहन पलवल से आ रहा था। उसमें साढ़े छह कुंतल मिलावटी पनीर था। पनीर में रिफाइंड ऑयल मिला हुआ था। पनीर को गुरुवार दोपहर हिंडन नदी के पास नष्ट कराया गया। वहीं, विभाग की दूसरी टीम ने गांव त्योढ़ी स्थित हाजी फरियाद की डेयरी पर छापेमारी की कार्रवाई की। डेयरी पर छापेमारी की कार्रवाई कर...