गाज़ियाबाद, फरवरी 20 -- गाजियाबाद। जीडीए में संपत्ति से जुड़े लंबित करीब साढ़े चार हजार प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। इसमें कई प्रकरण ऐसे थे, जो दो साल तक से लंबित थे। जीडीए संपत्ति से जुड़े लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा। इसको लेकर सुबह दस से दो बजे तक इनके निस्तारण पर फोकस हो रहा था। इस दौरान संपत्ति से जुड़े म्यूटेशन, रिफंड, डुप्लीकेट आर्डर, फ्री होल्ड, रजिस्ट्री आदि प्रकरण का निस्तारण किया गया। जीडीए अधिकारी बताते हैं कि इस वित्तीय वर्ष के दौरान करीब साढ़े चार हजार प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है। इसें सबसे अधिक म्यूटेशन के मामले सामने आए, जो बाबुओं की लापरवाही के कारण कई महीनों से लंबित पड़े थे। अधिकारी बताते हैं कि इस तरह के मामले अभी भी अगर किसी पटल पर लंबित है, तो उनकी जांच की जा रही है। ...