आगरा, मार्च 6 -- पुष्पांजलि कार्डियक केयर इंस्टीट्यूट में 70 वर्षीय बुजुर्ग मरीज की महाधमनी में बने बड़े एन्यूरिज्म का तेवार (थोरैसिक एंडोवैस्कुलर महाधमनी मरम्मत) तकनीक से सफल इलाज किया गया। यह जटिल प्रक्रिया कार्डियक कैथलैब में बिना शरीर खोले की गई। पुष्पांजलि कार्डियक केयर इंस्टीट्यूट की विशेषज्ञ टीम डॉ. मनीष शर्मा (कार्डियोलॉजिस्ट), डॉ. पुनीत गुप्ता (सीटीवीएस सर्जन), डॉ. पल्लव गुप्ता (इंटरवेंशन रेडियोलॉजिस्ट) और डॉ. शीतल (एनेस्थीसिया) ने इस तकनीक से स्टेंट ग्राफ्ट को महाधमनी में डाला। 4.5 घंटे की इस सर्जरी में आर्टेरियल कट डाउन कर ग्राफ्ट प्लेसमेंट किया गया, जिसमें रीनल आर्टरी पर लगातार नजर रखी गई। डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. पुनीत गुप्ता, डॉ. पल्लव गुप्ता और डॉ. शीतल ने बताया कि पारंपरिक खुली सर्जरी की तुलना में तेवार तकनीक अधिक सुरक्षित और प...