संभल, नवम्बर 19 -- बहजोई। विश्व शौचालय दिवस के मौके पर जिला प्रशासन ने जिले में स्वच्छता की दिशा में अब तक हुए व्यापक परिवर्तन और आगामी लक्ष्यों का खाका प्रस्तुत किया। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जिले में अब केवल 8849 परिवार ही ऐसे बचे हैं जिनके घरों में शौचालय नहीं हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि इस बचे शेष वर्ग को भी जल्द से जल्द शौचालय उपलब्ध करा दिए जाएं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत संभल जिले में चलाए गए अभियानों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। अब तक 3.93 लाख से अधिक व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों का निर्माण पूरा किया जा चुका है। जिला पंचायती राज और संबंधित विभागों की संयुक्त कार्ययोजना से यह प्रक्रिया निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण होने की दिशा में आगे बढ़ रही है। लेकिन, सर्वे के अनुसार जिले में अभी भी 8849 जरूरतमंद परिवार शौचालय विहीन हैं। इन...