सीतापुर, जून 28 -- सीतापुर, संवाददाता। साढ़ू के घर पर रह रही पत्नी ने पति को खाने में जहर देकर मारने की कोशिश की। युवक को गंभीर हालत में स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। परिजनों की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने साढ़ू और पत्नी समेत तीन पर मुकदमा दर्ज कर लिया। राकेश कुमार पाठक निवासी मोहल्ला कौढा थाना कांट जिला शाहजहांपुर ने शहर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया की बेटे शिवम पाठक की शादी अंजली उर्फ उमा पुत्री निवासी रम्पा टाकीज के साथ 2021 में हुई थी। बेटा दो माह पूर्व दिल्ली काम करने के गया था। एक माह पहले बेटे का साढू शरद तिवारी निवासी जेल रोड घर आया और अपनी पत्नी अर्चना की बीमारी का बहाना बताकर बहू अंजली को ले गया। बेटा दिल्ली से घर वापस लौटकर 27 जून को अपनी पत्नी को लेने साढ़ू के घर गया। जहां बेटे को खाना खिलाने के बहाने साढ़ू, उसकी पत्नी अ...