कौशाम्बी, अगस्त 9 -- मंझनपुर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद भरवारी के धौरहरा तालाब नेता नगर मोहल्ले की किरन देवी ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने पति वीरेंद्र के साथ बहन पूजा की ससुराल मलाका गांव गई थी। पीड़िता का आरोप है कि वहां पुरानी बातों को लेकर बहनोई बबलू उसके पति को गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपने भाई चालू व एक अन्य के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। पीड़िता की तहरीर पर कोखराज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है। घायल का मेडिकल करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...