सिद्धार्थ, जुलाई 29 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज कस्बे में सिंचाई विभाग के डाक बंगले के पास रविवार की आधी रात साड़ से टकराकर बाइक सवार युवक घायल हो गया। उसे सीएचसी बेंवा ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे घर भेज दिया। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के भटंगवा गांव निवासी अनिल गौतम (35) रविवार को किसी काम से बाइक से डुमरियागंज गया था। रात में वापस लौटते समय सिंचाई विभाग के डाक बंगले के पास पहुंचा ही था कि एक साड़ से टकरा गया। इसमें वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए बेंवा सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने इलाज कर घर भेज दिया। थाना प्रभारी श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...