पीलीभीत, मई 19 -- बारात से लौट रहे युवक की साड़ से टकराकर मौत हो गई। पीलीभीत रोड पर गांव पतरसिया के पास शनिवार देर रात हादसा हुआ था। हादसे के बाद युवक के घर चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। क्षेत्र के गांव विक्रमपुर निवासी राम कृष्ण (32) पुत्र झम्मनलाल शनिवार को बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव जसोली दिवाली गए थे। वहां उनकी रिस्तेदारी में शादी समारोह का आयोजन हुआ था। देर शाम समारोह से घर जाने के लिए वह बाइक पर सवार होकर निकले थे। बताया जा रहा कि पीलीभीत-बीसलपुर रोड पर गांव पतरसिया के पास देर रात साड़ से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एबुलेंस ने सीएचसी में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेमो के आधार पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसके घ...