नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- साड़ी एक ऐसा आउटफिट है, जिसमें हर इंडियन विमेन और भी ज्यादा खूबसूरत लगती है। यूं तो साड़ी हर बॉडी टाइप पर बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट लगती है। लेकिन कई बार सही स्टाइलिंग ना होने की वजह से लुक थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है। उदाहरण के लिए अगर आप प्लस साइज गर्ल हैं, तो साड़ी से जुड़ी मिस्टेक्स आपकी बॉडी को और ज्यादा हेवी और ब्रॉड लुक दे सकती हैं। ऐसे में अगर आपको परफेक्ट लुक चाहिए तो कुछ स्टाइलिंग टिप्स आपको गांठ बांध लेनी चाहिए। वेडिंग इंडस्ट्री इनसाइडर प्राची गर्ग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसी ही कुछ टिप्स शेयर की हैं, आइए जानते हैं।राइट फैब्रिक पिक करें प्राची कहती हैं कि सबसे जरूरी चीज है कि आप साड़ी का सही फैब्रिक सिलेक्ट करें। आपको शिफॉन, जॉर्जेट, क्रेप और सैटिन जैसे फैब्रिक चूज करने चाहिए क्योंकि इनसे बल्क एड नह...