पाकुड़, अप्रैल 26 -- लिट्टीपाड़ा। एसं थाना क्षेत्र के तालपहाड़ी गांव में शुक्रवार को एक युवती का आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार युवती उषा कुमारी 21 वर्ष घर में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। यह युवती छोटे से ही मामा घर तालपहाड़ी में ही रहती थी। पांच दिन पूर्व वह साहिबगंज से पढ़ाई कर तालपहाड़ी आई थी। नाना-नानी खेत में काम करने के लिए गई थी। दोपहर को जब खाना खाने के लिए लोटी तो देखा की नतनी साड़ी से फंदा लगाकर घर में आत्महत्या कर लिया। किस वजह से युवती आत्महत्या किया इसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि युवती घर में साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। शव को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...