बहराइच, जून 12 -- बहराइच,संवाददाता। थाना रिसिया के पटना घुसियारी निवासी 24 वर्षीय युवती ने अपने घर के अंदर साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव साड़ी के फंदे के सहारे लटका मिला है। पुलिस ने पांचनामा करके पोस्टमार्टम को भेजा है। परिजनों ने दहेज की खातिर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। जनपद श्रावस्ती के हर दत्त नगर गिरंट कुर्मिन देवरा निवासी विनोद कुमार पुत्र गोड़ाई ने रिसिया थाने पर तहरीर देकर सूचना दी है। कहा कि मेरी बहन शिवकुमारी की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व थाना रिसिया के पटना घुसियारी निवासी दिनेश कुमार पुत्र राम अधार के साथ हुई थी। जबसे शादी हुई, तभी से दहेज के लिए मेरी बहन को प्रताड़ित करते थे। गुरुवार की सुबह सात बजे मुझे सूचना दी गई कि तुम्हारी बहन ने अपने घर के अंदर साड़ी के सहारे छत की बल्ली से फांसी लगाकर लटक गई है । मैं...