वाराणसी, जुलाई 23 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सिगरा के कमलानगर निवासी साड़ी कारोबारी प्रेमलाल माटा के घर से गहने, नगदी और बाइक चोरी में पुलिस ने आरोपी नौकर को मंगलवार को लहरतारा से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 5.65 लाख रुपये मूल्य के गहने, 1 लाख 15 हजार 720 रुपये नगद और चोरी की बाइक बरामद की गई है। एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी ने सिगरा थाने में मंगलवार को गिरफ्तारी की जानकारी दी। बताया कि गिरफ्तार आरोपी मिर्जापुर के नरायनपुर निवासी शिवम उपाध्याय है। वह पहले प्रेमलाल माटा के यहां साड़ी की दुकान पर काम करता था। इस बीच अचानक काम छोड़ दिया। काम छोड़ने के करीब डेढ़ माह बाद बीते 28 मई की रात प्रेमलाल माटा के घर से उनकी बाइक चोरी कर ली। डुप्लीकेट चाबी से आलमारी खोलकर सोने की एक चेन, सोने का हाथ का ब्रेसलेट, दो सोने की अंगूठी, 1.75 लाख रुपये पार...