सुल्तानपुर, अगस्त 28 -- गोसाईगंज, संवाददाता। बुधवार शाम आबकारी विभाग और गोसाईगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के फतेहपुर संगत, छपरहवा,बरुई निषाद बस्ती और हयातनगर में दबिश देकर कच्ची शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की। टीम ने करीब 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर टोलवा गांव निवासी माता प्रसाद को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम ने छापेमारी के दौरान लगभग 700 किलो लहन को नष्ट कराया। क्षेत्र के ईंट भट्ठों और कबाड़ की दुकानों की टीम द्वारा चेकिंग की गई। आबकारी निरीक्षक डॉ. संजय कुमार उपाध्याय और उपनिरीक्षक गुलाब चंद्र के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में आबकारी विभाग से प्रधान सिपाही दिनेश सिंह, सिपाही अभिनव कुमार सिंह व अनुराग वर्मा और पुलिस टीम से उपनिरीक्षक सुरेश च...