बगहा, मई 30 -- साठी थाना क्षेत्र के सतवरिया गांव में बुधवार की अहले सुबह हुई एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत के मामले में पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में मृतक कारण महतो उर्फ कल्लू की पत्नी रंजू देवी (25) ने थाने में आवेदन देकर हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है। अपने दिए गए आवेदन में रंजू देवी ने बताया कि वह अपने मायके चनपटिया थाना के जैतिया गांव में थी। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि एफआईआर होने के 24 घंटे के अंदर देवर मंटू महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। यहां बता दें कि परिजनों द्वारा शव को आनन-फानन में गायब कर जला दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...